चांदपुर में कुएं में गिर गया व्यक्ति, पुलिस ने सुझबुझ से सकुशल निकाला

varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र के चांदपुर के हरिजन बस्ती में कुएं में एक युवक अचानक से गिर गया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को घटना से अवगत कराया। 

varanasi

सूचना पर एसीपी रोहनिया पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुंचे। एसीपी के नेतृत्व में मंडुवाडीह थाने की पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 35 वर्षीय व्यक्ति जो गलती से कुएं में गिर गया था, उसे स्थानीय लोगों की सहायता से सफलतापूर्वक निकाल लिया गया। पुलिस ने उक्त व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस के इस कार्य की सराहना की है।

varanasi

कुएं में गिरे व्यक्ति का नाम बृजेश कुमार पुत्र सुखलाल उम्र करीब 40 वर्ष निवासी सुंदरपुर वाराणसी है, जो अपनी रिश्तेदारी में जन्मदिन के मौके पर आये थे। कुँए की छत पर बैठे हुए थे और तभी अचानक कुएँ में गिर गए थे। बृजेश कुमार उपरोक्त को प्राथमिक उपचार के लिए गंगा सेवा सदन हॉस्पिटल चांदपुर ले जाकर इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। 

varanasi

उक्त युवक को बचाने वाली पुलिस टीम में एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा,  इंस्पेक्टर मंडुआडीह भरत उपाध्याय, एसआई राहुल सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेश   सरोज, कांस्टेबल राम आसरे, हेड कांस्टेबल शशिकान्त यादव, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार राय, कांस्टेबल दुर्गेश मिश्र, चालक सचीन्द्र कुमार तथा स्थानीय लोगों में अनुराग भारती, राकेश पटेल, विजय कन्नौजिया की भूमिका सराहनीय रही।

varanasi
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story