OLX पर पुराना एसी खरीदने का झांसा देकर फंसाया, खाते से उड़ा दिए 96 हजार 

fraud
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। ओएलएक्स (OLX) पर पुराना एसी खरीदने का झांसा देकर जालसाजों ने खाते से 96 हजार रुपये उड़ा दिए। भुक्तभोगी ने चितईपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

चितईपुर थाना क्षेत्र के प्रज्ञा नगर कॉलोनी में रहने वाले प्रभाकर द्विवेदी ने बताया कि उनका बेटा ओएलएक्स ऑनलाइन साइट पर घर में लगा पुराना एसी बेचने के लिए अपलोड किया। तभी एक अनजान व्यक्ति ने फोन कर एसी बेचने के बाबत बातचीत की। इसके बाद 27 हजार रुपये में खरीदने के लिए तैयार हुआ। अपने फोन पर पांच रुपये भेजने के लिए कहा। इसके बाद उनके खाते से तीन बार में 96 हजार रुपये कट गए। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story