रेलवे में नौकरी के नाम पर पौने दो लाख की ठगी, पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार

fraud
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद ठगी के मामलों में कमी नहीं आ रही है। इसी बीच डीआरएम कोटे से रेलवे में लोको पायलट की नौकरी  दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से पौने दो लाख रुपए की ठगी कर ली गई। इसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया। पीड़ित ने नाटी इमली निवासी आरोपी के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। 

पुलिस में दर्ज शिकायत में पीड़ित रवि कुमार पांडेय ने बताया कि मई 2024 में एक व्यक्ति नदेसर स्थित उसके दुकान पर आया और वातार्लाप के दौरान अपने को रेलवे में लोको पायलेट बताते हुए अपना रेलवे का कार्ड भी दिखाया। जिसपर उसका नाम इंद्रजीत यादव और पता रसड़ा लिखा था। उसके अनुसार डीआरएम कोटे से उसने अपने दो बेटों की नौकरी लगवा चुका है। समय समय पर वह अपने मोबाईल से बात करता रहा। 

आरोप है कि 8 जून 2024 को फोन किया और कहा कि अगर किसी की रेलवे में लोको पायलट में नौकरी लगवाना है तो डीआरएम कोटे में जगह है। सारा डॉक्युमेंट व्हाट्सएप्प करने को कहा। रवि उसके झांसे में आ कर अपने बेटे अमित का सारा डॉक्युमेंट इंद्रजीत को भेज दिया और उसके कहे अनुसार 5660 रुपये भी मांग के अनुसार भेज दिया। इंद्रजीत का कहना था कि रुपये का लेनदेन नौकरी लगने के बाद सैलरी से हो जाएगा। आरोप है कि इंद्रजीत समय समय पर अपने खाते में 1 लाख 76 हजार रुपये ट्रांसफर भी करा लिया और बाद में मोबाईल भी बन्द कर लिया। कैन्ट पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story