दस प्रतिशत ब्याज का लालच देकर व्यापारी से 12 लाख ठगे, वापस मांगने पर असलहा दिखाकर दी जान से मारने की धमकी
जानकारी के अनुसार, परमानंदपुर निवासी शिवशंकर पांडेय एक व्यापारी हैं और पहड़िया मंडी में व्यवसाय से करते हैं। शिवशंकर ने आरोप लगाया कि पूर्व परिचित जदूमंडी निवासी मुकेश कुमार गुप्ता व उनके भाई मनीष गुप्ता ने साजिश करके चांदमारी स्थित उनके मकान में किराएदार के तौर पर निवास करने लगे। इस दौरान बताया कि यदि आप 6 महीने के लिए 12 लाख रुपए दे देंगे तो दस प्रतिशत ब्याज के साथ आपको आपके रुपए वापस कर देंगे। उनकी बात पर विश्वास करते हुए शिवशंकर ने उन लोगों के खाते में आरटीजीएस व यूपीआई के माध्यम से कई बार में 12 लाख रुपए दिया।
पीड़ित के अनुसार, समय पूरा होने पर जब रूपयो की मांग की तो इन लोगों ने मेरे घर आकर असलहा दिखाते हुए मुझे धमकी दी कि यदि कभी भी रुपया की मांग किया तो परिवार सहित तुम लोगों की हत्या कर दी जाएगी।
पीड़ित की तहरीर पर थाना शिवपुर पुलिस ने मुकेश कुमार गुप्ता, मनीष गुप्ता, महेश गुप्ता, ललिता देवी समेत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 420 ,406, 452 समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए करते हुए कार्यवाही शुरू कर दिया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।