मिर्जामुराद में दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत, बुझ गया घर का था चिराग, पिता का पहले उठ चुका था साया

varanasi crime
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कोषणा गांव स्थित नेशनल हाईवे के सर्विस रोड पर ओवर ब्रिज के समीप दो बाइक की टक्कर में एक 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जबकि एक स्कूटी सवार पुलिस घायल हो मौके से भाग निकला, सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दोनों वाहनों को थाने पर उठवा ले गई।

varanasi crime

जानकारी के मुताबिक, भोरकला/मनकईया (मिर्जामुराद) गांव निवासी रोहित गौड़ (23 वर्ष) अपनी स्प्लेंडर बाइक द्वारा वाराणसी से अपने घर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान किराए पर रह रहे एक पुलिस कर्मी अपना पुलिस लगी लोगों ओला बाइक से निकल सर्विस रोड ज्यो हीं आया कि दोनों बाइको में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे घटना स्थल पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। 

varanasi crime

सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दोनों बाइक को लेकर थाने ले आई। इधर इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपने मां बाप का इकलौता पुत्र व अविवाहित बताया गया। वह एक दूध डेयरी कंपनी में काम करता था। पिता की मौत कुछ वर्ष पूर्व हो चुकी है। पिता के मौत के बाद परिवार की पूरी जिम्मेदारी इसी पर थी। इस घटना से मृतक की मां सूडनी देवी व बहन का रो रो कर बुरा हाल रहा।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story