मिर्जामुराद में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से युवक की मौत, मोबाइल पर वायरल फोटो से हुई पहचान
इधर व्हाट्सएप के माध्यम से सोशल मीडिया पर मृतक का फोटो वायरल होने पर मृतक की पहचान मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बीरबलपुर गांव निवासी गंगा राम दूबे (39) के रूप में हुई। मिर्जामुराद थाने पहुंचे मृतक के चचेरे भाई ने पहचान कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दिया। मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि मृतक गंगाराम दूबे बुधवार की शाम जंसा थाना क्षेत्र के सपेहटा अपने फूफा के घर गए हुए थे।
मृतक खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसका एक पुत्र भी है। मिर्जामुराद पुलिस चचेरे भाई के तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।