महिला के घर में घुसकर की छेड़खानी व मारपीट, तीन पर मुकदमा दर्ज

rape
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के शुकुलपुर की रहने वाली महिला के घर पहुंच अभद्रता और मारपीट करने वालों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। 

जानकारी के मुताबिक, महिला आरती देवी का आरोप है कि उनके घर बीते 26 मार्च को पड़ोस में रहने वाले आशीष जायसवाल, मनीष जायसवाल, दर्शित जायसवाल गाली गलौज करने लगे। इस दौरान आरती के पति गोपी वर्मा की लाठी डंडे से पिटाई करने लगे। बीच बचाव करने के लिए पहुंची आरती के साथ भी सभी मारपीट करते हुए अश्लील हरकतें करने लगे।

मारपीट में महिला के पति को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस आरोपियों के खिलाफ आरती की शिकायत पर छेड़खानी मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story