शादी के बाद समझौते के नाम पर पति से ऐंठ लिए 3.50 लाख, पत्नी समेत 9 पर मुकदमा

fir
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शादी के बाद पति से झगड़ा कर पत्नी व उसके मायके वालों ने 3.50 लाख रुपये ऐंठ लिए। समझौते के नाम पर दोबारा इतनी रकम मांगने लगे। ससुरालवालों व पत्नी की डिमांड से तंग आकर पति ने पत्नी समेत उसके मायके वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पति की तहरीर पर पुलिस पत्नी पूजा प्रजापति, सुशील प्रजापति, सिंहासन प्रजापति, सत्यनारायण, गिरधारी प्रजापति, सुनीता, सविता, संगीता और कृतिका प्रजापति समेत नौ के खिलाफ मुकदमा दर्जकर छानबीन कर रही है। 

 

डॉ आनंद कुमार प्रजापति मऊ जनपद से कोपागंज थाना के सहरोज गांव के रहने वाले हैं। लंका के नगवा इलाके में किराए पर रहकर फिजियोथैरेपिस्ट का काम करते हैं। उनके पिता मऊ में रेलवे में नौकरी करते हैं। उनके साथ ही नौकरी करने वाले सुशील प्रजापति ने आनंद की शादी अपनी बहन पूजा प्रजापति से कराने की बात कही। मई 2023 में दोनों की शादी हो गई। आनंद का आरोप है कि शादी के बाद से ही पूजा घर में लड़ाई करने लगी। इधर काम के सिलसिले में आनंद नगवा लंका चला आया। घर में विवाद को देखते हुए आनंद पूजा को भी अपने साथ लंका नगवां लेकर आ गया। यहां आने के बाद भी पूजा उसके साथ झगड़ा लड़ाई करती रही। इस बीच उसने पति से दो लाख रुपये की डिमांड कर दी। आनंद ने पैसा देने में असमर्थता जताई। इसके बाद डेढ़ लाख रुपये की मांग करने लगी। पैसे की डिमांड पूरी न होने पर आत्महत्या करने की धमकी देने लगी। 

 

बताया कि 28 सितंबर को पूजा अपने दो अटैची को पैक कर जाने की तैयारी करने लगी। उसके भाई सुशील और मां सुभावती भी कमरे में घुस गई। इसके बाद पूजा आनंद का मार्कशीट, घर में खर्च के लिए रखे 50 हजार रुपये और एटीएम कार्ड उठा ले गई। यहां से जाने के बाद पूजा का भाई सुशील आनंद के पिता सुरेंद्र प्रजापति से समझौता करने के लिए 3.50 लाख रुपये की डिमांड करने लगा। सुरेंद्र ने सुशील के बताये धनंजय राय के खाते में पैसे भी भेज दिये। पैसा लेने के बाद विपक्षी के मूल निवास भटनी देवरिया जाने पर अलग से समझौता करने के लिए फिर साढ़े तीन लाख की मांग करने लगे। 

आनंद को बाद में पता चला कि 2020 में पूजा की शादी देवेंद्र प्रजापति, बाल बुजुर्ग थाना चौरी चौरा गोरखपुर के रहने वाले के साथ हुई थी। शादी के एक  साल बाद ही 1.70 लाख लेकर समझौता किया था। इसके पहले भी उसकी शादी एक जगह और हुई थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन करने में लगी है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story