युवती पर अश्लील कमेंट का किया विरोध तो मनबढ़ों ने शराब के नशे में किया मारपीट, केस दर्ज
वाराणसी। अश्लील कमेंट का विरोध करने पर छात्रा से मारपीट करने के मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि तीन युवकों ने पहले अश्लील कमेंट किया। फिर गाली गलौज करते हुए युवती के दोस्तों से मारपीट किया।
प्रकरण के मुताबिक, लंका थाना क्षेत्र के भगवानपुर इलाके में रहकर बीएचयू में पढ़ाई करने वाली छात्रा अपनी सहेली और अमित अमर रत्नेश नामक दोस्त के साथ बुधवार को सरस्वती पूजा की झांकी परिसर के भीतर देख रही थीं। वहां पहले से खड़े शराब के नशे में तीन युवकों ने अश्लील कमेंट कर गाली गलौज करने लगे।
छात्रा के साथ मौजूद उसके दोस्तों ने विरोध किया तो तीनों ने उनके साथ जमकर मारपीट किया। छात्रा को धमकी देते हुए तीनों चले गए। छात्रा मूल रूप से बड़ागांव थाना क्षेत्र की रहने वाली है। वह बीएचयू विश्वविद्यालय से पढ़ाई करती है। छात्रा की शिकायत तीनों अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।