पुरानी रंजिश में युवक पर ईंट-पत्थर से किया जानलेवा हमला, काशीराम आवास से तीन आरोपी गिरफ्तार

varanasi crime
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। शिवपुर थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के तीन वांछित नामजद अभियुक्तों को किया गिरफ्तार किया है। पुलिस इनकी तीन दिनों से तलाश कर रही थी। पुलिस ने तीनों को मुखबिर की सूचना पर सोमवार को कोईलहवां वरुणा पुल के पास से गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार तीनों आरोपी रवि कुमार (उम्र 19 वर्ष), दिनेश कुमार (उम्र 22 वर्ष), दीपक कुमार (उम्र 19 वर्ष) शिवपुर थाना अंतर्गत कांशीराम आवास के निवासी हैं। इन तीनों के खिलाफ काशीराम आवास के रहने वाले नितीश कश्यप ने शिकायत दर्ज कराई थी। 

पुलिस ने दर्ज शिकायत के मुताबिक, इन तीनों आरोपियों ने बीते 5 सितंबर की शाम पुरानी रंजिश के कारण दिनेश कनौजिया, दीपक और रवि ने उनके भाई आशीष कुमार कश्यप उर्फ गोलू को गाली-गलौज करते हुए ईंट-पत्थर से सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना के आधार पर थाना शिवपुर में मु0अ0सं0-0392/2024 धारा 115(2)/352/110 बी0एन0एस0 के तहत मामला दर्ज किया गया। बाद में विवेचना के दौरान धारा 110 बी0एन0एस0 को संशोधित कर धारा 109(1) बी0एन0एस0 कर दिया गया।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ईंट-पत्थर भी बरामद किया है। आरोपियों की गिरफ़्तारी में एसआई राहुल कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र सोनकर, हेड कांस्टेबल अरविन्द सरोज, कांस्टेबल मनीष कुमार और कांस्टेबल अश्वनी कुमार शामिल थे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story