युवक पर पानी भरने के दौरान किया जानलेवा हमला, लोहता में दो वांछित धराए
पुलिस ने दोनों अभियुक्त जनावर (43 वर्ष) व दिलीप उर्फ़ दशहरी (19 वर्ष) को लोहता क्षेत्र के छितौनी नटान बस्ती से गिरफ्तार किया है। दोनों उक्त क्षेत्र के ही रहने वाले हैं।
प्रकरण के मुताबिक, बीते 10 जून को लोहता के रहने वाले आकाश नाम के शख्स ने शिकायत दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि वह दिन में हैंडपंप से पानी भरने गए थे। इस दौरान नट बस्ती के लोगों ने उन्हें गालियाँ दीं और उनकी महिलाओं को पीटा। जब बस्ती के लोग इसके विरोध में गए, तो राजकुमार को लाठी-डंडे और हसुआ-टगारी से मारा गया, उनकी गाड़ी को भी छीनकर तोड़ा गया, और जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआई अमित कुमार, कांस्टेबल मुकेश कुमार व कांस्टेबल अलीमुल्लाह अंसारी शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।