10 लाख रुपए दहेज़ की डिमांड कर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज

thana  mirjamurad
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के करधना (प्रतापपुर) निवासी रामरथी पटेल की विवाहिता पुत्री ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों के पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उसने मिर्जामुराद थाने पर ससुराल पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है।

जानकारी के मुताबिक, करधना (प्रतापपुर) के रहने वाले रामरथी पटेल की बेटी वंदना का विवाह विवाह वर्ष 2022 में कपसेठी (Varanasi) के रामपुर गांव निवासी राजीव वर्मा से संपन्न हुआ। शादी के उपरांत ससुराल में जाने के बाद दहेज को लेकर ससुर, पति, जेठ, जेठानी तरह-तरह की बात कर 10 लाख रुपए नगद के रूप में मांगने लगे। 

विवाहिता द्वारा मांगी जा रही दहेज की रकम देने से इनकार करने पर ससुराल पक्ष के लोगों से तमाम प्रकार के ताना व भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारने पीटने व प्रताड़ित करने लगे। वीते 19 अप्रैल को विवाहिता को ससुराल पक्ष के लोगों ने जान से मारने की धमकी देते हुए घर से भगा दिया। विवाहिता अपने पिता के घर पहुंच परिजनों संग मिर्जामुराद थाने पहुंच अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में पुलिस को तहरीर दे मुकदमा दर्ज कराया। 

इस मामले में थाना प्रभारी (Mirjamurad) आनंद कुमार चौरसिया ने बताया कि ससुर लालचंद, पति राजीव, जेठ दशरथ व जेठानी संगीता व एक अन्य के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 3 और 4 व आईपीसी 323, 504, 506, 498 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story