चोरी के मोबाइल के साथ अभियुक्त हुआ गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

Vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। कमिश्नरेट पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी महोदय के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी और सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध महोदय के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी प्रवीन कुमार की टीम द्वारा मणिकर्णिका गेट के पास से स्कूटी की डिग्गी से चोरी हुए मोबाइल one plus 7 के साथ अभियुक्त प्रवीण राज श्रीवास्तव पुत्र राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार मोबाइल की कीमत बाजार में 33हजार रुपए आकी गई है।
Vns
पकड़े गए चोर को लेकर पुलिस ने बताया कि 21 नवंबर की शाम करीब 10 से 11 बजे के बीच में एक व्यक्ति दर्शन पूजन करने के लिए श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर आया तथा मणिकर्णिका गेट के सामने अपनी स्कूटी लगाकर और डिग्गी में मोबाइल रखकर दर्शन पूजन के लिए चला गया। वापस आने पर उसके डिग्गी में मोबाइल नही था। आवेदक द्वारा काफी खोजबीन किया गया, लेकिन कुछ पता न चलने पर पीड़ित के द्वारा थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
Vns
इसी क्रम में घटना को लेकर मुखबिर से सूचना पर चितरंजन पार्क से रात्रि में समय करीब 3.35 बजे पुलिस के द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जमा तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास चोरी की मोबाइल बरामद हुआ। ऐसे में पुलिस ने चोर पर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story