चोरी के गहने व नगदी के साथ एक शातिर धराया, रक्षाबंधन पर महिला का खंगाला था घर

varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। थाना लक्सा की टीम ने मुखबिर की सूचना पर चोरी में शामिल एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी का सोने के गहना व चोरी के 4750 रुपए पुलिस ने बरामद किये हैं। पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही में जुटी रही। 

गिरफ्तार अभियुक्त शमीत यादव उर्फ बाबू यादव पुत्र शिवशंकर यादव उर्फ गज्जू यादव है, जिसकी उम्र लगभग 21 वर्ष है और यह निराला नगर, शिवपुरवा, थाना सिगरा, वाराणसी का निवासी है। पुलिस ने अभियुक्त को गुरुवार को को ढालूबीर मस्जिद के पास वाली गली, औरंगाबाद, थाना लक्सा क्षेत्र से पकड़ा गया। 

इस सम्बन्ध में वादी महिला ने बीते 8 सितम्बर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने बताया था  कि वह रक्षाबंधन के त्यौहार पर मायके गई थीं और उसी दिन उनके घर से 20 ग्राम सोना और 15,000 रुपये नगद चोरी हो गए थे। आरोपी की गिरफतारी में लक्सा इंस्पेक्टर दयाराम, एसआई पवन कुमार गुप्ता, प्रशिक्षु एसआई करमवीर चन्द राय, कांस्टेबल इन्द्रभान व कांस्टेबल सौरभ कुमार भाष्कर शामिल रहे। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story