चोलापुर के दुर्गा मंदिर से नगदी व गहने चुराने वाला शातिर गिरफ्तार, चोरी के सामान व नगदी भी बरामद

vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। थाना चोलापुर पुलिस ने शनिवार देर रात भैठौली गांव से चोरी की घटनाओं के वांछित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी किया गया एलजी टीवी, एक लोहे की हथौड़ी, प्लास और 3563 रूपया नगद बरामद किया है।

गिरफ्तार आरोपी ने बीते 6 अक्टूबर को प्राचीन मां दुर्गा मंदिर के दानपात्र से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी की थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी धीरेंद्र सिंह (60 वर्ष) को दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस की इस कार्रवाई में थाना चोलापुर की टीम शामिल रही, जिसमें एसआई विकास कुमार, दयाशंकर यादव, नीरज राय, जगजीवन राम और संजीव सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story