शौक पूरा करने के लिए चुराता था साइकिल, पुलिस ने तीन साइकिल संग दबोचा
वाराणसी। कमिश्नरेट के लंका थाने की पुलिस ने बीएचयू कैंपस से साइकिल चुराने वाले एक अभियुक्त को क्षेत्र के लौटूबीर मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त राधेश्याम केशरी (35 वर्ष) चितईपुर थाना क्षेत्र के गणेशपुरी कॉलोनी से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी की तीन रेंजर साइकिल भी बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ बनारस के लंका व भेलूपुर थाने में जुआ अधिनियम, आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में पहले से मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब इसके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है।
पुलिस की पुछ्ताछ में उसने बताया कि वह अपने शौक को पूरा करने के लिए बीएचयू कैंपस में खड़ी साइकिलों को चोरी करता है और उन्हें फिर सस्ते दामों पर बेच देता है। बरामद की गई उक्त साइकिल भी उसने कैंपस के विभिन्न स्थानों से चुराया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।