जान से मारने की नियत से चचेरे भाई पर फायरिंग करने का आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी। कमिश्नरेट के चौबेपुर थाने की पुलिस ने बनकट गांव से चचेरे भाई रामप्रवेश यादव के ऊपर हवाई फायरिंग के आरोप में अखिलेश यादव उर्फ अक्कल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से पिस्तौल व एक खोखा बरामद कर जेल भेज दिया।
चौबेपुर थाना प्रभारी विद्याशंकर शुक्ला ने बताया कि बनकट गांव निवासी रामप्रवेश यादव के चचेरे भाई अखिलेश यादव उर्फ अक्कल से उसकी पुरानी रंजिश है। रामप्रवेश मंगलवार की देर शाम अपने दरवाजे पर खड़ा था। तभी अपने घर से अक्कल उर्फ अखिलेश यादव निकला और तुरन्त फायर कर दिया।
गोली रामप्रवेश यादव को नहीं लगी, वह बाल बाल बच गया। पुलिस के मुताबिक, अक्कल शराब का लती है। उसने एक वर्ष पूर्व भी गांव में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया था। वह जमानत पर था। पुलिस ने तमंचा व एक खोखा के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।