नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर अपहरण करने वाला गिरफ्तार, पीड़िता सकुशल बरामद
पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण, और सहायक पुलिस आयुक्त कैंट के नेतृत्व में कार्यरत थाना शिवपुर की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए, आरोपी टिंकू को शनिवार को आयर बाजार नहर पुलिया, शिवपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी टिंकू (20 वर्ष) चोलापुर थाना क्षेत्र के चंदापुर का रहने वाला है।
आरोपी के खिलाफ नाबालिग के पिता ने बीते 25 अगस्त थाना शिवपुर में शिकायत दर्ज कराया था कि टिंकू उनकी 17 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। जिसके आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए नाबालिग को सकुशल बरामद किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।