फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कुछ महीने में पैसा डबल करने का दिया था लालच

varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। थाना सिगरा पुलिस ने फर्जी कंपनी खोलकर लोगों को पैसे दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले अभियुक्त गिरजाशंकर राय को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस आयुक्त वाराणसी की अपराध रोकथाम और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत की गई। 

आरोपी गिरजाशंकर राय (55 वर्ष), निवासी ग्राम रामरायपुर गंगापुर, थाना लोहता, वाराणसी, को पुलिस ने रामरायपुर स्थित ओम भगवा अगरबत्ती के कारखाने से गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही में जुटी रही। 

आरोपी और अन्य वांछित अभियुक्तों ने फर्जी कंपनी के नाम पर विभिन्न निवेश योजनाएं शुरू की थीं, जैसे फिक्स डिपॉज़िट और मासिक जमा योजनाएं, और लोगों को यह आश्वासन दिया कि उनका पैसा कुछ महीनों में दोगुना हो जाएगा। इन योजनाओं के तहत लोगों ने करोड़ों रुपये जमा कर दिए, लेकिन अभियुक्तों ने ऑफिस बंद कर दिया और भाग गए।

आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर राम बहादुर मौर्य, चौकी प्रभारी सोनिया रणजीत श्रीवास्तव, एसआई संदीप कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश सिंह, कांस्टेबल अमित कुमार यादव व कांस्टेबल आशीष गिरीशामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story