ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट कर फाड़ी वर्दी, युवक व युवती गिरफ्तार
प्रकरण के मुताबिक, सोनिया क्षेत्र में गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस चेकिंग अभियान चला रही ही। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर एक युवक और युवती बिना हेलमेट लगाए आ रहे थे। इसी दौरान जब हेड कांस्टेबल ने उनका फोटो खींचा, तो नाराज होकर उससे गाली गलौज करने लगे। हेड कांस्टेबल ने जब मना क्या तो बाइक पर सवार युवक उससे हाथापाई करने लगा।
हाथापाई के दौरान हेड कांस्टेबल को कई जगह चोटें भी आई हैं। साथ ही उसकी वर्दी भी फाड़ दी गई है। हेड कांस्टेबल ने आरोप लगाया है कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त कुशाग्र मुक्ति जैतपुरा थाना अंतर्गत सारंग तालाब क्षेत्र का रहने वाला है। उसके खिलाफ पुलिस ने मारपीट, सरकारी काम में व्यवधान डालने, यातायात बाधित करने संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।