मालवीय मूल्य अनुशीलन केन्द्र की ओर से संवाद कार्यक्रम का आयोजन

ZX
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। 02 जनवरी मंगलवार को मालवीय मूल्य अनुशीलन केन्द्र के सोशल आउटरीच प्रयास के अंतर्गत वाराणसी के निकटस्थ चंदौली के चकिया तहसील के आदित्य नारायण इन्टर कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ संवाद के एक सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ केन्द्र परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम में 02 से 09 जनवरी, 2024 के बीच आदित्य नारायण इन्टर कॉलेज के लगभग 2000 विद्यार्थियों के साथ संवाद किया जाएगा। विद्यार्थियों को केन्द्र में महामना जयंती के अवसर पर उद्घाटित महामना चित्र वीथिका के साथ-साथ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जायेगी।

CV

आज प्रथम दिन विद्यालय के प्रथम समूह को केन्द्र के समन्वयक प्रो. संजय कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि महान स्वप्नद्रष्टा महामना मदन मोहन मालवीय ने एक ऐसे विद्या संस्थान की परिकल्पना की थी। जिसमें सभी विधाओं की पढ़ाई के साथ-साथ सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास का अवसर मिल सके। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय महामना के उसी महान स्वप्न का मूर्त स्वरूप है, जो देश के शीर्ष तीन विश्वविद्यालयों में से एक है। आप भी प्रयास कर के भविष्य में इसके विद्यार्थी बनकर अपना जीवन निर्माण करें। विद्याथियों और उनके साथ आए अध्यापकों ने पूरे कार्यक्रम की संकल्पना की भरपूर सराहना की।

VV

कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन मालवीय मूल्य अनुशीलन केन्द्र के डॉ. धर्मजंग ने किया। स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों की इस टीम का नेतृत्व विद्यालय के शिक्षकगण- उषा मौर्या, सुगंधा शर्मा, देवेंद्र मिश्रा, भरत वर्मा, विपिन कुमार सिंह, प्रीति, नीतू, अशोक जायसवाल, रायसाहब यादव, ओमप्रकाश पाल, संतोष कुमार, रामदीन, सुरेश कुमार, रणविजय सिंह, अगर्सन सिंह, अरविंद यादव ने किया। 

CVV

XC

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story