‘जल्द से जल्द सड़कों को करें गड्ढा मुक्त’ पीएम के आगमन को लेकर मंडलायुक्त व जिलाधिकारी की बैठक में अधिकारियों को निर्देश

meeting
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पीएम के आगमन के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार को मंडलायुक्त कार्यालय में बैठक की। जिसमें मंडलायुक्त ने सभी संभावित स्थलों की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। साथ ही वहां साफ़-सफाई के उचित प्रबंध करने, लाइटिंग, शौचालय, पीने के पानी की उचित व्यवस्था करने हेतु निर्देशित करते हुए सभी तैयारियों को ससमय पूर्ण करने का भी निर्देश दिया। बैठक में संभावित स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था तथा शहर में रूट डायवर्जन की भी उचित जानकारी ली गई।

meeting

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन तथा जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बैठक में अधिकारियों द्वारा नगर निगम को पूरे शहर में तथा घाटों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाने तथा लोक निर्माण विभाग को सड़कों को गड्ढामुक्त करने हेतु भी निर्देशित किया गया। अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम स्थल छावनी परिषद के टेक्निकल ग्राउंड का भी निरीक्षण किया गया।

meeting
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story