टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट बनाकर अपराध पर लगाएं लगाम, अपराध समीक्षा बैठक में डीसीपी ने दिए निर्देश, पूजा पंडालों में हो अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्था

dcp
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। डीसीपी गोमती ज़ोन प्रमोद कुमार ने सर्किल पिण्डरा के अंतर्गत सभी थानों का अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की। यह बैठक गोमती ज़ोन कार्यालय बाबतपुर में संपन्न हुई, जिसमें अपर डीसीपी, सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा और सर्किल पिण्डरा के सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे। बैठक का उद्देश्य क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए समीक्षा और दिशा-निर्देश जारी करना था।

बैठक के दौरान डीसीपी प्रमोद कुमार ने अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। इन निर्देशों में हत्या, लूट, डकैती, चेन-स्नैचिंग जैसी घटनाओं का शीघ्र अनावरण और अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही, टॉप-10 अपराधियों और पुरस्कार घोषित अपराधियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

  टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट बनाकर अपराध पर लगाएं लगाम, अपराध समीक्षा बैठक में डीसीपी ने दिए निर्देश, पूजा पंडालों में हो अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्था

डीसीपी ने निर्देश दिया कि  हत्या, लूट, और अन्य गंभीर अपराधों का त्वरित अनावरण कर अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी की जाए। गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोगों में अधिकतम कार्रवाई की जाए और धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया तेज की जाए। थानों में पड़े मालों का शीघ्र निस्तारण किया जाए।

उन्होंने कहा कि  सक्रिय अपराधियों की हिस्ट्रीशीट तैयार कर उनकी निगरानी की जाए और पुराने हिस्ट्रीशीटरों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित किया जाए।  लंबित शिकायतों, विशेष रूप से आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन से संबंधित मामलों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए। नवरात्रि और दुर्गा पूजा के मद्देनजर पूजा पंडालों और विसर्जन मार्ग का भौतिक सत्यापन कर आयोजकों को अग्निशमन उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

दीपावली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा कि विस्फोटक सामग्री के भंडारण और पटाखा फैक्ट्रियों का अग्नि सुरक्षा के दृष्टिकोण से सत्यापन किया जाए। भूमि विवादों का राजस्व विभाग की मदद से समाधान किया जाए और जरूरत पड़ने पर संबंधित पक्षों को पाबंद किया जाए। महिला सशक्तिकरण के तहत एंटी रोमियो टीम और महिला बीट अधिकारियों द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाए। बैठक में इन निर्देशों के अलावा विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई, और आगामी त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की सख्ती के निर्देश दिए गए।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story