Makar Sankranti: विद्यार्थी परिषद ने निर्धन बच्चों में बांटा पतंग, बच्चों के खिले चेहरे
वाराणसी। मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के ओर से रोहनिया क्षेत्र में गरीब बच्चों को पतंग बांटा गया। ABVP काशी प्रांत विनय पांडेय ने के नेतृत्व में रोहनिया क्षेत्र के एक गांव में असहाय निर्धन कमजोर गरीब सेवा बस्ती में जाकर बच्चों को पतंग बांटा गया। पतंग पाकर गरीब बच्चों के चेहरे खिल उठे।
विद्यार्थी परिषद के प्रथम प्रमुख विनय पांडेय ने कहा कि किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना अत्यंत पुनीत कार्य है। मकर संक्रांति के मौके पर गरीब बच्चों को पतंग बांटकर अत्यंत आनंद महसूस हो रहा है। मेरा सभी से निवेदन है कि इस पुनीत में सभी लोग सहयोग करें और समाज में गरीब बच्चों के जीवन में खुशहाली लाएं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।