सरेराह बड़ी सड़क दुर्घटना: ट्रेलर से कुचलकर पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल
जानकारी के मुताबिक, फूलपुर थाना क्षेत्र के गजोखर गांव निवासी गोविंद अपनी पत्नी अंशिका [23 वर्ष] को पिंडरा स्थित अस्पताल से दिखाकर बाइक से वापस घर आ रहा था। बरवां गांव के समीप पहुचते ही तीव्र गति से आ रही ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे अंशिका की सिर कुचलने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चालक उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी होते ही वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और शव को देवजी -हिरामनपुर मार्ग व सिंधोरा -फूलपुर मार्ग को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर सिंधोरा थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा ने आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। पुलिस की सक्रियता से ट्रक व चालक देशराज निवासी मध्यप्रदेश को गिरप्तार कर लिया गया। मृतका के ससुर विजय राम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।