बड़ा हादसा: अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ जख्मी, इलाज के दौरान भतीजे की मौत

accident
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के डंगहरिया गांव स्थित एनएच-19 पर गुरुवार को एक शादी समारोह से घर वापस आ रहे बाइक सवारों को एक अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज हेतु वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया। जहां इलाज के दौरान एक 19 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जब भी एक 55 वर्षीय अधेड़ जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

मिर्जामुराद क्षेत्र के भिखीपुर गांव निवासी सुरेन्द्र कुमार मिश्रा (55 वर्ष) अपने भतीजे गौरव मिश्रा (19 वर्ष) के साथ बीते बुधवार को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए भदोही जिले के गोपीगंज गए थे। गुरुवार की सुबह घर वापस आ रहे थे। इसी बीच क्षेत्र के डंगहरिया गांव के सामने हाईवे पर प्रयागराज की तरफ से आ रही एक अज्ञात ट्रक ने बाइक के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार हाईवे के किनारे बने नाले जा गिरे।
 
ग्रामीणों की सुचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज हेतु एम्बुलेंस से समीप के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां गौरव की हालत चिंताजनक होने पर ट्रॉमा सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान गौरव मिश्र की मौत हो गई। मृतक युवक दो बहनों में इकलौता भाई व इंटर पास करने के बाद मेडिकल का तैयारी कर रहा था। मृतक के पिता एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। इस समय वह दर्शन करने के लिए बैजनाथ धाम गए हुए है।

मृतक के मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं गम्भीर रूप से घायल सुरेन्द्र का एक पैर व एक हाथ फैक्चर होने के साथ सिर फट गया। जिनका इलाज समीप के अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद अज्ञात ट्रक चालक वाहन समेत भाग निकला।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story