मिर्जामुराद में बड़ा हादसा, 17 टन गैस से भरे टैंकर में लगी भीषण आग, 3 किमी दूर तक दिखीं आग की लपटें

aag
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के रखौना गांव स्थित ओवर ब्रिज के तीव्रमोड़ के ऊपर पटना से प्रयागराज की तरफ जा रही एक एलपीजी टैंकर एक कार को बचाने के चक्कर में असंतुलित हो सड़क पर पलट गई। इस दौरान टैंकर में बुरी तरह आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया। 

aag

आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर घंटों राहत कार्य में जुटी रही। लेकिन घंटों मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया। अंततः फायर ब्रिगेड की टीम को घटनास्थल से वापस लौटना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 500 मीटर दूर पर ही लोगों को रोक दिया थी। इस मौके पर इंडियन ऑयल के एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे लेकिन उनको भी सफलता हाथ नहीं लगी।

पुलिस द्वारा आसपास के दुकानदारों का दुकान बंद करवाते हुए रखौना गांव के लोगों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई। आग की लपटें देखकर पुलिस प्रशासन भी एक किलोमीटर दूर भाग खड़ी हुई।

aag

दुर्घटनाग्रस्त एलपीजी टैंकर के चालक सुल्तानपुर निवासी राजेश पाल ने बताया कि इस टैंकर में 17 टन गैस भरा हुआ है। जो पटना से प्रयागराज के लिए जा रही थी कि टैंकर के सामने अचानक आई एक कार को बचाने के चक्कर में असंतुलित हो सड़क पर पलट गई और टेंकर में आग लग गई।

आग की लपटें 3 किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही थी। रखौना गांव के ग्रामीण अपने-अपने घरों को छोड़ मवेशियों को लेकर दूर भाग रहे हैं। वहीं बूढ़े से लेकर बच्चे जवान रोते बिलखते भाग रहे हैं।
 

Share this story