महिला भूमिहार समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया "आया सावन झूम के" कार्यक्रम

WhatsApp Channel Join Now

सावन के पावन महीने में अपनी सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत रखते हुए, महिला भूमिहार समाज ने होटल अमाया में "आया सावन झूम के" नामक एक रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर समाज की महिलाओं ने पारंपरिक लोकगीत कजरी और नृत्य के साथ सावन की फुहारों का भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें विशिष्ट अतिथि डॉ. इंदू सिंह, डॉ. सरोज पांडे, माधुरी राय, डॉ. आकांक्षा राय, डॉ. रिया राय, नीलम सिंह और डॉ. सुषमा राय उपस्थित रहीं। विघ्नहर्ता श्री गणेश वंदना के गायन के साथ कार्यक्रम को और भव्यता प्रदान की गई।महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डॉ. राजलक्ष्मी राय ने कहा, "इस आयोजन का उद्देश्य हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को अगली पीढ़ी तक पहुँचाना और समाज की महिलाओं को एकजुट कर उनके आत्मबल व सामाजिक भागीदारी को बढ़ावा देना है।"

महिला भूमिहार समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने शपथ ली कि वे एक वृक्ष अपनी माँ के नाम पर लगाएँगी और अपने परिचितों को भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करेंगी। प्रकृति की हरियाली के बीच महिलाएँ हरे परिधानों, मेहंदी और हरी चूड़ियों से सजकर कार्यक्रम में शामिल हुईं। सावन के गीतों और ढोलक की थाप पर पारंपरिक गीत गाते हुए सभी ने नृत्य किया और सावन के उल्लास का स्वागत किया।

महिला भूमिहार समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया

आयोजक समिति की सदस्य सरोज सिंह, किरन राय, रितु सिंह, मनीषा राय और रश्मि सिंह के अथक प्रयासों से कार्यक्रम को सफल बनाया गया। गीत, संगीत, नृत्य, लघु नाटिका और खेलों ने सभी का मनोरंजन किया।कार्यक्रम में पूनम सिंह, डॉ. मंजुला चौधरी, किरन सिंह, बंदना सिंह, सोनी राय, प्रतिमा राय, डॉ. विजयता, चंद्रकला राय, सरिता राय, बबीता राय, प्राची राय, नीलिमा राय, सुमन सिंह, सीमा राय, छाया, कुसुम सिंह, अमिता, उमा, अनिता, आशा, सविता, खुशबू सहित लगभग तीन सौ महिलाएँ उपस्थित रहीं।कार्यक्रम के अंत में डॉ. राजलक्ष्मी राय ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Share this story