महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ गोलीकांड में हाईकोर्ट ने मुख्य आरोपी राहुल राज को बाइज्जत किया बरी, समर्थकों में हर्ष

rahul raj
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। वर्ष 2019 में हुए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के चर्चित गोलीकांड के मुख्य आरोपी राहुल राज एडवोकेट को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सभी आरोपों से बाइज्जत बरी कर दिया। यह घटना छात्र संघ चुनाव के दौरान हुई थी, जब दो गुटों के बीच हिंसक झड़प और गोलीबारी हो गई थी। इस घटना के बाद सिगरा थाने में दोनों पक्षों द्वारा मामले दर्ज कराए गए थे। गोलीबारी के कारण उत्तर प्रदेश में छात्र संघ चुनावों पर रोक लगा दी गई थी, जिसे बाद में शांति बहाल होने पर फिर से शुरू किया गया।

बता दें कि राहुल राज महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। इस मामले में कोर्ट ने राहुल समेत सात अन्य लोगों को निर्दोष मानते हुए रिहा कर दिया। बरी होने के बाद राहुल राज ने कहा कि उन्हें इस मामले में झूठा फंसाया गया था। उन्होंने संविधान और अहिंसक आंदोलन में अपने विश्वास को दोहराते हुए कहा कि हिंसा उनके विचारों का हिस्सा नहीं है। साथ ही, उन्होंने न्यायालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "यह सत्य की जीत है।"
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story