काशी में धूमधाम से मनाई गई महर्षि वाल्मिकी की जयंती, गंगाजल से प्रतिमा साफ कर किया गया माल्यार्पण

xc
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आज पूरे देश में महर्षि वाल्मीकि जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वहीं काशी में वाल्मीकि समाज के लोगों ने कैंटोनमेंट क्षेत्र में बने वाल्मीकि जी के प्रतिमा को गंगाजल से नहलाया और माल्यार्पण कर पूजा पाठ की और संदेश दिया।

cvb

स्थानीय निकाय सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने संदेश देते हुए कहा कि पूरे देश में सनातन धर्म का डंका बज रहा है। हम सरकार से अपील करते हैं कि महर्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमा की अपेक्षा न की जाए और साथ ही साथ कैंटोनमेंट छावनी बोर्ड से भी निवेदन करते हैं कि इस मूर्ति का सुंदरीकरण हो और इसके आसपास अगल-बगल जो भी कमियां है उसे दूर की जाए।

cb

वहीं उन्होंने बताया कि जहां एक और महिलाओं को सम्मान दिया जा रहा है। वहीं महर्षि वाल्मीकि ने माता सीता को संरक्षण दिया और राम के नाम को एक नई पहचान भी दी। अपनी लेखनी के माध्यम से इसलिए हम चाहते हैं कि उनकी उपेक्षा न हो और उनकी जयंती सभी वर्ग के लोग मनाये।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story