कड़ाके की ठंड में रात में गरीबों के बीच पहुंचे अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकरपुरी, बांटा कंबल
वाराणसी। मां अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी ने दशाश्वमेध घाट पर गरीबों व जरूरतमंदों में कंबल वितरण किया। कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। महंत की ओर से एक सप्ताह तक वाराणसी में अलग-अलग स्थानों पर कंबल वितरण किया जाएगा।
महंत ने कहा कि सर्दी के मौसम में खुले आसमान के नीचे जीवनयापन कर रहे लोगों को एक चादर भी ढंग की नहीं होती है। ठण्ड में कई लोगों की जान चली जाती है। ठंड में मनुष्य के जीवन में मानव सेवा ही सबसे बड़ा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा पुनीत कार्य करते हैं, वे इंसानियत की मिसाल पेश करते हैं। मंदिर के प्रबंधक काशी मिश्रा ने बताया कि कंबल वितरण वर्ष 2003 में शुरू हुआ। इस वर्ष शीतलहरी को देखते हुए हजारों कंबल बाटे जाएंगे पहले दिन दशाश्वमेघ क्षेत्र में बाटा गया। यह वितरण प्रत्येक रात्रि में चिह्नित किए गए स्थानों पर वितरण किया जाएगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से संस्था के एक्सीक्यूटिव ट्रस्टी ऐ जनार्दन, धिरेन्द्र सिंह समेत मंदिर परिवार रहा और सहयोग में दशाश्वमेध मंडल अध्यक्ष सुरेश तुलस्यान, एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश पांडेय और थाना प्रभारी मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।