मालवीय जयंती पर वाराणसी के 50 स्कूलों में महामना महोत्सव, सेवा संस्थानम की पहल
वाराणसी। महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती पर सेवा संस्थानम संस्था की ओर से काशी के चयनित 50 इंटरमीडिएट कालेज में 10 विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। 25 दिसम्बर को महामना महोत्सव के उद्घाटन के पश्चात प्रतियोगिताओं की कड़ी में आज दिनांक 26 दिसम्बर को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन निवेदिता शिक्षा सदन महमूरगंज में किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन आयोजनों के माध्यम से काशी की युवा पौध में अपनी संस्कृति, परम्परा, ज्ञान, मूल्यों एवं महामना के विचारों के प्रति जिज्ञासा एवं बोधगम्यता का अंकुरण कराने का प्रयत्न किया जा रहा है।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा परिषद के आयुक्त डा. विनोद कुमार राय व संयोजक सनातन धर्म इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. हरेंद्र राय ने मां सरस्वती तथा पंडित मदन मोहन मालवीय जी के चित्र पर पुष्पांजली एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। महामना महोत्सव का उद्देश्य बताते हुए डा. हरेन्द्र कुमार राय ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम युवाओं को महामना की दृष्टि व विचार से अवगत कराने के लक्ष्य के साथ आयोजित किया गया है। महामना के विचार आज 21वीं सदी में भी अत्यंत ही प्रासंगिक है। सभी को इसे आत्मसात करना चाहिए। मुख्य अतिथि डॉ. विनोद राय ने कहा कि आज के युवा चकाचौंध के कारण दिग्भ्रमित हो जा रहे हैं। ऐसे परिदृश्य में महामना के विचार एक दीप्त ज्योति के समान ही युवाओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं।
आयोजन के दौरान निबंध, काव्यपाठ, गीतापाठ, दौड़ जैसी अलग- अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन 6 जनवरी तक विभिन्न विद्यालयों में आयोजित किया जाएगा। समस्त प्रतियोगिताओं की विजेताओं की घोषणा काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में दिनांक 9 जनवरी को समापन समारोह में होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवेदिता शिक्षा सदन की प्रधानाचार्या आनन्द प्रभा सिंह ने किया। काशी महानगर की सह संयोजक सोनी शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। धन्यवाद ज्ञापन सेवाज्ञ संस्थानम की सह संमोजिका सोनी शर्मा ने किया। इस अवसर पर शिवम पांडेय, पीयूष , हिमांशु, सोनाली आदि उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।