महामना महोत्सव चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, 300 से अधिक छात्रों ने किया प्रतिभाग

Vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। महामना मदनमोहन मालवीय की 162 वीं जयंती के उपलक्ष्य में सेवाज्ञ संस्थानम् की ओर से आयोजित पंद्रह दिवसीय महामना महोत्सव के तहत बृहस्पतिवार को पांडे हवेली स्थित बंगाली टोला इंटर कॉलेज में महामना और जीवन दर्शन विषयक पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 300 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। 
Vns
कागज पर बच्चों ने महामना के जीवन दर्शन और योगदानों को दर्शाया। वहीं तूलिका से रंग भरकर सद्भावना का संदेश दिया। मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड के पूर्व सदस्य डॉ. हरेंद्र राय ने कहा कि महामना ने विद्यार्थियों को शारीरिक और मानसिक रूप से तंदुरुस्त रहने के लिए रोजाना शाकाहार, व्यायाम और आत्ममूल्यांकन करने का मंत्र दिया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को महामना के मंत्र को आत्मसात करना चाहिए। 
Vns
अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य जय प्रकाश ने कहा कि महामना का जीवन अनुकरणीय है। महामना के जीवन दर्शन से पर्यावरण संरक्षण की सीख मिलती है। उन्होंने कहा पृथ्वी की रक्षा सबकी जिम्मेदारी है । स्वागत अंकिता जायसवाल और संचालन अमृत राज पांडेय ने किया। 
Vns
सहसंयोजक माधव कुमार ने बताया कि शुक्रवार को हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज मैदागिन में विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता होंगी। उन्होंने बताया कि समापन समारोह 9 जनवरी को स्वतंत्रता भवन बीएचयू में होगा । इसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा । इस मौके पर पियूषमणि, अमृत राज पांडेय, हिमांशु, चित्रा, वंशिका आदि मौजूद रहीं।
Vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story