महामना महोत्सव 2025 : काशी में युवा चेतना को जागृत करेगा मालवीय जी के विचारों का उत्सव, 8 जनवरी तक होंगी प्रतियोगिताएं 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी एक बार फिर राष्ट्र निर्माण के विचारों और सांस्कृतिक चेतना का साक्षी बनने जा रही है। ‘सेवाज्ञ संस्थानम्’ के तत्वावधान में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की 164वीं जयंती के अवसर पर ‘महामना महोत्सव 2025’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव 25 दिसंबर से आरंभ होकर 8 जनवरी 2026 तक चलेगा, जिसके अंतर्गत काशी के चयनित 50 इंटरमीडिएट कॉलेजों एवं महाविद्यालयों में विविध शैक्षणिक, सांस्कृतिक और रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

महोत्सव का प्रमुख उद्देश्य काशी की युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति, परंपरा, नैतिक मूल्यों और महामना मालवीय जी के राष्ट्र निर्माण संबंधी विचारों से जोड़ना है। आयोजकों के अनुसार, इस आयोजन में लगभग 8000 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे, जो इसे व्यापक जनभागीदारी वाला शैक्षणिक-सांस्कृतिक अभियान बनाता है।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. हरेन्द्र कुमार राय ने बताया कि महामना महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन 25 दिसंबर 2025 को दोपहर 2 बजे किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेंद्र सिंह होंगे। इसी दिन प्रातः 10:30 बजे निवेदिता शिक्षा सदन, रानीपुर (महमूरगंज) में लोक गायन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

महोत्सव के तहत 26 दिसंबर को काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर और वीटी बीएचयू में दोपहर 12 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। 29 दिसंबर को भारतीय शिक्षा मंदिर, इंग्लिशिया लाइन (कैंट) में गीता पाठ (कंठस्थीकरण) प्रतियोगिता होगी, जिसमें कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 9–10) के लिए 12वां अध्याय ‘भक्तियोग’ तथा वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 11–12) के लिए तीसरा अध्याय ‘कर्मयोग’ निर्धारित किया गया है।

30 दिसंबर को बी.टी.एस. सेकेंडरी स्कूल, कमच्छा में विज्ञान प्रदर्शनी (मॉडल) आयोजित होगी। 31 दिसंबर को बंगाली टोला इंटर कॉलेज, पाण्डेय हवेली में चित्रकला प्रतियोगिता होगी, जिसका विषय ‘महामना एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय’ रहेगा। नए वर्ष 2026 में 2 जनवरी को काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में 100, 200 और 800 मीटर की दौड़ प्रतियोगिताएं होंगी। 3 जनवरी को दुर्गाचरण बालिका इंटर कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसका विषय होगा—“महामना का जीवन और उनके आदर्श: आज के भारत के लिए प्रेरणा”। 

5 जनवरी को ग्लोरियस एकेडमी, लंका में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा 6 जनवरी को गोपी राथा बालिका इंटर कॉलेज, रविंद्रपुरी में निबंध प्रतियोगिता आयोजित होगी। निबंध का विषय ‘आज के भारत में महामना के विचारों की प्रासंगिकता’ होगा, जिसकी शब्द सीमा 500 से 1000 शब्द निर्धारित की गई है।

महामना महोत्सव का समापन समारोह 8 जनवरी 2026 को काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित स्वतंत्रता भवन सभागार में आयोजित किया जाएगा। आयोजकों का कहना है कि यह महोत्सव महामना मालवीय जी के आदर्शों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने और राष्ट्र सेवा की भावना को सशक्त करने की दिशा में एक सार्थक पहल है।

Share this story