महाकुंभ 2025 : बनारस स्टेशन से चलेंगी तीन विशेष ट्रेनें, बढ़ाए जाएंगे फेरे

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रयागराज महाकुंभ को लेकर रेलवे की ओर से तीन विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। वहीं फेरों में भी वृद्धि की जाएगी। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी। 

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 09421/09422 साबरमती-बनारस कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन 19,20,23,24,26 और 27 जनवरी को होगा। वहीं 09537/09592 वेरावल-बनारस कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन 22 व 24 फरवरी को किया जाएगा। 

बेटिकट यात्रियों से वसूला जुर्माना 
कैंट रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान चेकिंग स्टाफ ने 273 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा। उनसे 1.62 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया।

Share this story