महाकुंभ 2025 : शहर में 24 घंटे होगी सफाई, लगेंगे होर्डिंग्स, अपर निदेशक ने दिए निर्देश
वाराणसी। आगामी कुंभ मेले की तैयारियों के मद्देनजर अपर निदेशक, नगरीय निकाय, उत्तर प्रदेश शासन, डॉ. असलम अंसारी ने नगर निगम में नगर स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक की। इस दौरान महाकुंभ की तैयारी का हाल जाना। उन्होंने निर्देश दिया कि कुंभ के दौरान शहर मे सफाई व्यवस्था दुरूस्त रहे। लाइटिंग समेत अन्य व्यवस्थाएं ठीक रखें। लापरवाही मिली तो संबंधित की खेर नहीं।
अपर निदेशक ने निर्देश दिया कि कुंभ के समय अतिरिक्त सफाई कर्मियों की तैनाती की जाए और सभी सफाई कर्मी निर्धारित ड्रेस में हों। सफाई कार्य को 24 घंटे की शिफ्ट में संचालित करने और उनकी उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। सफाई व्यवस्था की निगरानी शहर में लगे कैमरों के माध्यम से होगी, और चौड़ी सड़कों पर मैकेनाइज्ड सफाई कराई जाएगी।
अन्य निर्देशों में सीवर ढक्कन और ओवरफ्लो की नियमित जांच, प्रमुख स्थानों पर मार्ग प्रकाश व्यवस्था की सुदृढ़ता, अलाव और शेल्टर होम की पर्याप्त संख्या, सड़कों और घाटों से स्क्रैप हटाने, और कुंभ से संबंधित स्वागत द्वार और होर्डिंग्स लगाने पर जोर दिया गया। नगर के प्रमुख सरकारी कार्यालयों का रंग-रोगन और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने, सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को एलर्ट मोड में रहने, और छुट्टियां स्वीकृत न करने का भी निर्देश दिया गया।
कुंभ के दौरान स्वयंसेवी संस्थाओं से सहयोग लेने और प्रमुख कार्यों की मॉनिटरिंग अधिकारियों द्वारा स्वयं करने पर बल दिया गया। बैठक में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार चौधरी, जोनल स्वच्छता अधिकारी रवि चंद्र निरंजन, पशु चिकित्सा अधिकारी संतोष पाल, जन संपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, खाद्य एवं स्वास्थ्य निरीक्षक, एसबीएम टीम और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।