माघ मेला 2026 : काशी विश्वनाथ न्यास के तत्वावधान में संगम अपर मार्ग पर अभिषेक-आरती, प्रतिदिन होगा रुद्राभिषेक

WhatsApp Channel Join Now

प्रयागराज। माघ मेला 2026 के निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण आयोजन की कामना के साथ शुक्रवार को सेक्टर-2, संगम अपर मार्ग स्थित हेलो क्षेत्र में श्री कुंभेश्वर महादेव के स्वरूप में भगवान शिव की विधिवत स्थापना एवं पूजन किया गया। यह आयोजन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से संपन्न हुआ।

विधि-विधान से हुआ अभिषेक और आरती
पूजन कार्यक्रम में श्री बड़े हनुमान मंदिर के पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान श्री कुंभेश्वर महादेव का अभिषेक, पूजा एवं आरती संपन्न कराई गई। इस अवसर पर मेला प्राधिकरण के अधिकारी, आचार्यगण एवं विशिष्ट गणमान्यजन उपस्थित रहे।

प्रतिदिन होगा रुद्राभिषेक और भोग-आरती
आयोजकों ने बताया कि माघ मेला की संपूर्ण अवधि में प्रतिदिन भगवान श्री कुंभेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक, भोग एवं आरती नियमित रूप से की जाएगी, जिससे मेला क्षेत्र में आध्यात्मिक वातावरण बना रहे और श्रद्धालुओं को शांति व सुरक्षा का आशीर्वाद प्राप्त हो।

पौष पूर्णिमा पर विशेष पूजा
पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर महंत श्री बड़े हनुमान जी मंदिर एवं मेला प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। इस दौरान बाबा से माघ मेला के निर्विघ्न, सुरक्षित और सफल आयोजन के लिए विशेष प्रार्थना की जाएगी।

अधिकारियों व आचार्यों की रही उपस्थिति
आज के पूजन कार्यक्रम में मेला प्रबंधक श्री ऋषि राज मिश्रा, सेक्टर-2 के सेक्टर मजिस्ट्रेट सुधांशु श्रीवास्तव, रमेश चंद ओझा, आचार्य शुभम मालवीय तथा शिविर व्यवस्थापक श्री मनोज उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी एवं श्रद्धालु मौजूद रहे। सभी ने श्री कुंभेश्वर महादेव से माघ मेला के शांतिपूर्ण एवं सफल संचालन की प्रार्थना की।

Share this story