रामनगर में मां आशा तारा फाउंडेशन का जन जागरूकता अभियान सफल
अभियान के दौरान राहगीरों को बिना हेलमेट वाहन न चलाने और चाइना मांझा के खतरों के प्रति सचेत किया गया। इस अवसर पर संस्था के सैकड़ों पदाधिकारी और जन सहयोगी उपस्थित रहे।
विशिष्ट सहभागिता
इस अभियान में रामनगर थाना प्रभारी और संस्था के संस्थापक डी.के. ओझा के साथ रेखा सिंह, इंद्रमणि त्रिपाठी, कहकशा नाज़, हिमांशु पांडे, सुमन साहनी, मुन्नी देवी, विनीत राय, बाबा भाई, रागिनी पांडे, रखी सिंह, रमेश, अजीत, राजेंद्र यादव, अंकित राय, धर्मराज, राहुल सिंह, शैलेंद्र कुमार, दीपक यादव, सतीश श्रीवास्तव और पी.एन. कॉलेज के कई छात्रों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
सामाजिक सहभागिता
अभियान में सड़क पर आने-जाने वाले यात्रियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। संस्था द्वारा बताया गया कि ऐसे जागरूकता अभियान महीने में दो बार आयोजित किए जाते हैं। यह आयोजन स्थानीय लोगों की आर्थिक सहायता से संभव होता है।
संस्था के प्रयासों की स्थानीय नागरिकों ने सराहना की और इसे समाज के हित में एक सराहनीय कदम बताया।