लखनऊ-बनारस इंटरसिटी कल देर से खुलेगी, जानिये बदली हुई टाइमिंग
वाराणसी। लखनऊ-बनारस इंटरसिटी का समय परिवर्तित किया गया है। ट्रेन अब अपने निर्धारित समय से 2.20 घंटे की देरी से चलेगी। वहीं नीलांचल एक्सप्रेस भी 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार लखनऊ स्टेशन पर फर्स्ट क्लास फुट ओवरब्रिज के ध्वस्तीकरण के चलते 11 से 13 अप्रैल तक ब्लाक लिया जाएगा। इसके चलते लखनऊ-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस लखनऊ स्टेशन से दोपहर 1.10 बजे की बजाय अपराह्न 3.30 बजे छूटेगी।
नीलांचल एक्सप्रेस को भी 90 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा। इसके अनुसार ही ट्रेनें गंतव्य तक पहुंचेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।