कैंट होकर जाएगी लखनऊ-टाटानगर ट्रेन, यात्रियों को सहूलियत 

train
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। त्योहार के सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ-टाटानगर स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। यह ट्रेन वाराणसी कैंट होकर जाएगी। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी। 

ट्रेन संख्या 04224 लखनऊ से 16 अक्टूबर की शाम 3.10 बजे चलकर रात 9.40 बजे कैंट होकर अगले दिन सुबह 8.50 बजे टाटानगर पहुंचेगी। वापसी में 17 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 04223 टाटानगर से सुबह 11 बजे चलकर रात 10.30 बजे वाराणसी आएगी। 

बारिश व आपरेशनल कारणों से प्रभावित रहा ट्रेनों का परिचालन 
बारिश व आपरेशनल कारणों से कैंट और बनारस स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनें शुक्रवार को देरी से पहुंची। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जनसाधारण एक्सप्रेस 9 घंटे लेट, गोदिया-बरौनी एक्सप्रेस 7.0 घंटे और पुणे गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से पहुंची।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story