लखनऊ DRM ने कैंट स्टेशन के निरीक्षण में कई कमियों को दूर करने का दिया निर्देश 

Lucknow DRM
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लखनऊ DRM एस के शर्मा ने शनिवार को वाराणसी जंक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छोटे मुद्दों समेत समय से रेलगाड़ियों के संचालन संबंधित बेसिक मुद्दों को समझा और अमल करने की बात कही। इसके अलावा DRM ने स्टेशन की समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया। 

Lucknow DRM

डीआरएम ने ट्राली पार्किंग और पर्सल्स की हेंडलिंग की समस्या के समाधान के लिए नया पाथवे बनाए जाने का निर्देश दिया। इसके साथ टी स्टाल की समस्या का जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। वहीं डीआरएम ने कहा कि स्टेशन पर पार्किंग एरिया को और बढ़ाते हुए फुट ओवरब्रिज को और सुविधाजनक बनाया जाएगा। 

Lucknow DRM

डीआरएम ने अपने निरीक्षण के दौरान कई पेंडिग कामों को 20 दिन के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने रोपवे और रेलवे के इंटिग्रेशन, स्टेशन के रि-डेवलपमेंट की घोषणा की। कहा कि इसके साथ काशी स्टेशन का डेवलपमेंट किया जा रहा है। इसके अलावा गंगा पर पुल का डीपीआर तैयार हो चुका है। अयोध्या के लिए ट्रेनों का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए स्पेशल ट्रेन भी चलाया जा रहा है। उन्होंने अयोध्या धाम जाने के लिए यात्रियों से टिकट लेने का आग्रह किया ताकि ट्रेन की डिमांड का पता चल सके। 

Lucknow DRM
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story