नेशनल हाईवे पर जाम का झाम, ट्रको की लंबी लंबी कतार
Aug 25, 2023, 13:16 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। श्रावण मास में कांवरियों के लिए हाईवे का एक लेन रूट आरक्षित होने के वजह से नेशनल हाईवे के दूसरी लेन पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। नेशनल हाइवे की एक ही रोड पर दोनों तरफ से वाहनों का आवागमन होने के दौरान ज्यादातर ट्रक ड्राइवरो द्वारा बेतरीके ढंग से वाहनों को खड़ा करने तथा ओवर टेक करने से जाम लग रहा है।
शुक्रवार की सुबह मोहनसराय से रखौना राजातालाब स्थित रिंग रोड तक राजातालाब से मोहनसराय जाने वाली हाईवे लेन पर जाम लगा रहा। इस दौरान ट्रको की लंबी लाइन देखने को मिली। जाम के कारण राजातालाब से मोहनसराय तक आवागमन के लिए ड्यूटी पर जाने वाले राहगीरों तथा स्कूली बच्चों के साथ-साथ राजातालाब सब्जी मंडी में जाने के लिए किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

