लोकसभा चुनाव: पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, रोहनिया व सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के सपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक

surendra patel
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी अपनी दमदार उपस्थित दर्ज कराने के लिए जोन, सेक्टर से बूथ स्तर तक संगठन में पेंच कसना शुरू कर दिया है। बुधवार को सेवापुरी व रोहनिया विधानसभा के जोन, सेक्टर एवं बूथ प्रभारियों की धांगरवीर हनुमान मंदिर-वीरभानपुर परिसर में हुई बैठक में पूर्व मंत्री व वाराणसी लोकसभा प्रभारी सुरेंद्र सिंह पटेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया।

उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि सत्ता में दो करोड़ नौकरियां देने का वादा बड़े जोरशोर से किया गया था। आज तक यह वादा पूरा करना तो दूर, अब उसकी चर्चा भी भाजपा नेतृत्व नहीं करता है। रोजगार के नाम पर पकौड़ा तलने का सुझाव आता है। इस सरकार ने देश के लाखों, करोड़ों नौजवानों का विश्वास खो दिया है। अब लोकसभा चुनाव में युवा भाजपा को केन्द्र की सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने को संकल्पित है। 

कहा कि जब भाजपा सरकार बदलेगी, तभी युवाओं को रोजगार मिलेगा। जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ है। किसी भी चुनाव में बूथ के अध्यक्ष और बूथ का कार्यकर्ता ही सिपाही की तरह लड़ता है और वही पार्टी को जीत दिलाता है। आगामी लोकसभा चुनाव में आपकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। संचालन कन्हैया राजभर ने किया। धन्यवाद पूर्व विधायक महेंद्र सिंह पटेल ने दिया। 

बैठक में पूर्व मंत्री डॉ. बहादुर सिंह यादव, आनंद मौर्य, मनीष सिंह, आनंद सिंह, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट, पखंडी बिंद, रमा उदल, महेंद्र सिंह यादव, उमेश प्रधान, गोपाल यादव, शशि यादव, रेखा पाल, करीमुल्ला अंसारी, अजय फौजी, राम प्रकाश पटेल, दर्शन यादव, सुजाता यादव, ओपी पटेल, ऐश्वर्या श्रीवास्तव, मो. कमालुद्दीन, शीतला यादव पप्पू, सचिन प्रजापति, शशीदा बेगम, रामसुंदर यादव, डॉ. कुलदीप कुमार आदि उपस्थित थे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story