लोहता थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुआ खेलते तीन अभियुक्त गिरफ्तार, बंद पड़े ईंट भट्ठे के पास दबोचे गए आरोपी

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना लोहता पुलिस ने जुआ खेल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ऑपरेशन चक्रव्यूह के अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर की गई, जिसमें मौके से 52 ताश के पत्ते, 2250 रुपये मालफड़ और 360 रुपये जामातलाशी में बरामद किए गए हैं।

बंद पड़े ईंट भट्ठे के पास चल रहा था जुआ
पुलिस के अनुसार, 12 जनवरी 2026 को करीब 11:15 बजे ग्राम चुरामनपुर में स्थित एक बंद पड़े ईंट भट्ठे के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। सूचना मिलते ही लोहता थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर तीन लोगों को रंगेहाथ पकड़ लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
पुलिस ने जिन तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, उनमेंसाबिर अंसारी, पुत्र सहबान अंसारी, निवासी ग्राम धमरिया, विशाल कुमार भारती, पुत्र कुश लाल, निवासी ग्राम धमरिया और राजेश उर्फ बाबू, पुत्र गुलाब चन्द्र, निवासी ग्राम धमरिया, सभी थाना लोहता क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं। तीनों की उम्र करीब 22 से 30 वर्ष के बीच है।

नकदी और जुआ सामग्री बरामद
पुलिस द्वारा की गई तलाशी में अभियुक्तों के पास से 2250 रुपये जुआ खेलने में प्रयुक्त मालफड़, 360 रुपये जामातलाशी में तथा 52 अदद ताश के पत्ते बरामद किए गए। पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलना कानूनन अपराध है।

मुकदमा दर्ज, आगे की कार्रवाई जारी
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना लोहता पर मुकदमा संख्या 10/2026, धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस टीम की सतर्कता से हुई कार्रवाई
इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजबहादुर मौर्य, उप निरीक्षक योगेन्द्र कुमार यादव, हेड कांस्टेबल सत्यप्रकाश सिंह, हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, कांस्टेबल अजीत कुमार और कांस्टेबल अलीमुल्लाह अंसारी शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जुआ और अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

Share this story