राजातालाब रेलवे क्रासिंग के पास जाम लगने से स्थानीय लोग परेशान, ओवरब्रिज और अंडरब्रिज की कर रहे मांग
वाराणसी। बनारस-प्रयागराज रेलखंड राजातालाब रेलवे क्रासिंग पंचक्रोशी मार्ग मिर्ज़ापुर, चुनार, सोनभद्र के लिए जाने व राजातालाब आकर हाईवे व रिंगरोड से वाराणसी, भदोही, चंदौली, जौनपुर, ग़ाज़ीपुर आदि स्थानों पर जाने -आने वाले मार्ग पर ओवरब्रिज नहीं होने के कारण वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग जाती हैं, जिसके कारण लंबा जाम लग जाता है। यही नहीं एंबुलेंस, स्कूली वाहनों और ट्रकों के भी रास्ते में खड़े रहने के कारण यहां आम लोगों को काफी परेशानी होती है। कभी-कभी तो जाम इतना लंबा हो जाता है कि 1 से डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइनें लग जाती हैं।
ओवरब्रिज और अंडरब्रिज को लेकर लंबे समय से क्षेत्र के लोगों द्वारा मांग की जा रही है, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहां रोज़ाना लंबा जाम लगने से पुलिस चौकी पर मौजूद पुलिसर्मियों द्वारा घंटों मशक्कत करके जाम खुलवाया जाता है। फिर भी बार-बार रेलवे क्रासिंग का गेट बंद होने के कारण जाम लगता रहता है।
स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र में सांसद भाजपा के है और देश के प्रधानमंत्री भी है साथ ही विधायक भी भाजपा के है। लेकिन अभी तक दोनों ने इस बारे में कोई पहल नहीं की है। इस कारण आए दिन जाम लगता जा रहा है। रेलवे लाइन पर ब्रिज बनाने के लिए केन्द्र सरकार की अनुमति भी लगती है, इसलिए अगर सांसद पहल करें तो वर्षों पुरानी इस समस्या से निजात मिल सकती है।
क्षेत्रीय लोगों का भी कहना है कि क्रासिंग बंद होने के कारण छोटे-छोटे वाहन जल्दी निकलने के चक्कर में जाम लगा देते हैं। ब्रिज बनने तक यहां डिवाइडर लगाएं जाए और 66 फिट चौड़ी सडक़ से अतिक्रमण हटा कर सड़क को चौड़ा कर दिया जाए तो लोगों को यहां से निकलने में थोड़ी राहत मिल सकती है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।