अगरबत्ती की आड़ में शराब के धंधे का भंडाफोड़, दो ताले तोड़कर पुलिस ने 86 हजार रुपए का शराब किया बरामद

chitaipur
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कमिश्नरेट के चितईपुर थाने की पुलिस ने अगरबती की आड़ में अवैध शराब सप्लाई के धंधे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को मुखबिर के जरिए इंद्रानगर कॉलोनी में एक अगरबत्ती के गोदाम में अवैध शराब के सप्लाई की सूचना मिली। साथ ही पता चला कि इस समय गोदाम में काफी मात्रा में शराब मौजूद है। 

जिसके बाद चितईपुर थाना प्रभारी पुलिस फ़ोर्स के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे। जहां उक्त गोदाम के गेट पर ताला लगा मिला। स्थानीय लोगों से पूछने पर पता चला कि यह मकान गोपाल गुप्ता नामक व्यक्ति का है। जो कि अगरबत्ती बनाने का काम करते हैं। पुलिस नियमानुसार विडियोग्राफी कराते हुए मकान के गेट में लगे ताले और उसके भीतर एक ताले को तोड़कर भीतर घुसी। मकान के अन्दर से अगरबत्ती से खुशबू आ रही थी। जिसके बाद गहनता से तलाशी ली गई, तो कमरे में अंदर छिपाकर कुल 15 पेटी अंग्रेजी शराब रखी हुई थी। इनमें 13 पेटियों में 8 PM SPECIAL 180 ML और दो पेटियों में Officers Choice ORIGINAL WHISKY 180 ML और प्रत्येक पेटियों में 48-48 पाउच शराब मौजूद थी । 

अभियुक्त ने अगरबत्ती बनाने के आड़ में अवैध अंग्रेजी शराब का भी कारोबार करता है मकान से अगरबत्ती पैक करने वाला पैकेट भी मिले। एक पैकेट पर ब्लैक पर्ल सुगंधित अगरबत्ती तथा दूसरे पैकेट पर MOGRA Dhoop अंकित मिला। जिसे एक प्लास्टिक के डिब्बे में सील सर्व मुहर किया गया तथा एक नीले रंग के बोतल में अगरबत्ती बनाने के प्रयोग किया जाने वाला परफ्यूम मिला। जिस पर NON ALCOHOLIC GANGAS PERFUMERS अंकित मिला। जिसे एक सफेद कपड़े में सील सर्व मुहर किया गया तथा बरामद अंग्रेजी शराब में से 8PM व officers choice में से 1-1 पैक माल परीक्षण हेतु निकाल कर शील सर्व मुहर किया गया।  शेष शराब को इन्हीं पेटियों में शील सर्व मुहरकर नमूना मुहर तैयार किया । इस सम्बन्ध में थाना चितईपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story