कार और पिकअप गाड़ी की किश्त नहीं दे पाया चाट विक्रेता, घर में बढ़ा टेंशन तो जहर खाकर दे दी जान

ramnagar thana
WhatsApp Channel Join Now

संवाददाता - राकेश सिंह

वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र के गोलाघाट इलाके में चाट विक्रेता ने गुरुवार को जहर खाकर आत्महत्या कर लिया। जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजन आनन फानन में उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र चौहान उर्फ पंडा (46) चाट बेचने का काम करते थे, गुरुवार की सुबह किसी विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया। उनकी तबीयत बिगड़ने पर परिवार के लोग उन्हें लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल लेकर गए, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बीएचयू के ट्रामा सेंटर भेज दिया। इलाज के दौरान दोपहर बाद उनकी मौत हो गई।


परिवार के अनुसार, कुछ महीने पहले राजेंद्र ने बैंक से फाइनेंस पर एक कार और एक पिकअप गाड़ी खरीदी थी। समय पर किस्तें न भर पाने के कारण बैंक का लगातार दबाव बन रहा था, जिससे घर में तनाव भी बढ़ गया था। राजेंद्र गोलगप्पे की एक दुकान किला रोड स्थित एक महिला कॉलेज के बाहर चलाते थे। उनके दो बेटे हैं, और उनकी मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story