BHU के नृत्य विभाग, संगीत एवं मंचकला संकाय में व्याख्यान का आयोजन
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के नृत्य विभाग, संगीत एवं मंचकला संकाय द्वारा सोमवार को व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में व्याख्याता प्रणिता भिवाजी रामा, मॉरीशस से पधारीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण से किया गया।
संकाय प्रमुख- प्रोफेसर शशि कुमार एवं डॉ. विधि नागर द्वारा अतिथि व्याख्याता को अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विभाग तथा संकाय के लिए गर्व की बात यह है कि अतिथि व्याख्याता प्रणिता की शिक्षा दीक्षा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के नृत्य विभाग में कथक विषय से हुई है तथा वर्तमान में वह महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट, मॉरीशस में व्याख्याता के रूप में पिछले 14 वर्षों से कार्यरत हैं।
"नृत्य- कला तथा विज्ञान" विषय पर उन्होंने विद्यार्थियों को बहुत विस्तार से नृत्य में छिपे हुए विज्ञान को बताया, जैसे - अंकगणित, रेखा, कोण, भौतिक विज्ञान के सिद्धांत, आकार, आभूषणों में छुपे रत्नों का महत्व इत्यादि।
कार्यक्रम में प्रोफेसर लयलीना भट्ट, पूर्व संकाय प्रमुख प्रोफेसर वीरेंद्र मिश्रा, डॉ. सत्यवर प्रसाद, डॉ. खिलेश्वरी पटेल, डॉ. रंजना उपाध्याय, दृश्य कला संकाय के डॉ. सुरेश के नायर इत्यादि उपस्थित थे। व्याख्यान में बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित हुए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।