रामसिंहपुर में नेता प्रतिपक्ष लालबिहारी यादव ने मृतक मजदूरों के परिजनों से की मुलाकात, किया शोक व्यक्त

varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता लालबिहारी यादव रविवार शाम मिर्जामुराद क्षेत्र के रामसिंहपुर के बिरबलपुर बस्ती पहुंचे, जहां मिर्जापुर के कटका (कछवा) में हुई सड़क दुर्घटना में 10 मजदूरों की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की। लालबिहारी यादव ने मृतकों के परिजनों और तीन घायल मजदूरों के घर जाकर उन्हें ढांढस बंधाया। 

उन्होंने कहा कि यह दौरा सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर किया गया है। सभी पीड़ित परिवारों की सूची तैयार की जाएगी, और उन्हें हरसंभव मदद दिलाने के साथ-साथ मुआवजे की मांग विधानसभा में उठाई जाएगी।

इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष सुजीत सिंह यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह पटेल, शिक्षक प्रकोष्ठ के केशनाथ यादव, डॉ. अजय चौरसिया और कन्हैया लाल राजभर सहित अन्य नेता भी मौजूद थे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story