लक्ष्मण आचार्य के असम व मणिपुर का राज्यपाल बनने पर गृह जनपद में हर्ष, रामनगर में भाजपा नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई

WhatsApp Channel Join Now

संवाददाता - राकेश सिंह

वाराणसी। रामनगर के गौरव और बीजेपी के पुराने नेता लक्ष्मण आचार्य को असम का राज्यपाल नियुक्त किए जाने और मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार दिए जाने पर रामनगर में हर्ष का माहौल है। खबर के सामने आते ही भाजपा नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। 

काशी चेतना प्रवाह के अध्यक्ष संतोष द्विवेदी के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने रामनगर चौक पर मिठाइयां बांट कर एक दूसरे से खुशी का इजहार किया। इस दौरान संतोष द्विवेदी ने कहा कि रामनगर के लिए यह गौरव का पल है। इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है कि पहले सिक्किम फिर असम और मणिपुर के राज्यपाल का पद संभालने वाले लक्ष्मण आचार्य का जुड़ाव रामनगर से है। 

महामंत्री सृजन श्रीवास्तव ने कहा कि शास्त्री जी के बाद रामनगर को ऐसा सुखद पल देने वाले लक्ष्मण आचार्य  राष्ट्रवाद के सच्चे सिपाही हैं। इस दौरान जय सिंह चौहान, कुलदीप सेठ, ऋषभ सिन्हा, उदय बिहारी, त्रिशाल पाठक गोविंद मौर्य, उदय बिहारी, अनुराग श्रीवास्तव, बच्चा, विवेक यादव, शिशिर चौरसिया आदि उपस्थित रहे। दूसरी ओर भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक जायसवाल, महानगर मंत्री डॉ० अनुपम गुप्ता, डॉ० आर० के० सिंह, अजय प्रताप सिंह, सर्वेन्द्र विक्रम सिंह, जितेंद्र पांडेय, सत्येंद्र सिंह पिंटू, संतोष शर्मा, अमूल्य सिन्हा, बब्बू उपाध्याय, संजय बाल्मीकि, पंकज बारी आदि ने अलग अलग कार्यक्रमों में मिष्ठान वितरण कर खुशी जताई।
 

Share this story